हांगकांग प्रशासन ने विवादित प्रत्यर्पण कानून को वापस लिया

हांगकांग प्रशासन ने 23 अक्टूबर को विवादित प्रत्यर्पण कानून को वापस ले लिया. इस कानून के कारण वहां कई महीनों तक अराजक प्रदर्शन हो रहे थे. ये प्रदर्शन बाद में एक बड़े लोकतांत्रिक परिवर्तन के अभियान में बदल गये थे. इस कानून को वापस लिये जाने की प्रतीक्षा लंबे समय से हो रही थी.

हांगकांग के नेता केरी लैम ने इस साल के शुरूआत में प्रत्यर्पण संबंधी कानून की पेशकश की थी. इस कानून से वहां के नागरिकों को इस बात की चिंता थी कि इससे उन पर चीन की सख्त न्यायिक व्यवस्था में शामिल किये जाने का जोखिम खड़ा हो जायेगा. इस कानून के विरोध में जोरदार प्रदर्शन शुरू हो गये थे.