अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने सुपर ओवर का नियम में बदलाव किया

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सुपर ओवर का नियम बदल दिया है. नए नियम के तहत यदि सुपर ओवर भी टाई रहता है तो फैसला आने तक सुपर ओवर बार-बार चलता रहेगा. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच इस साल विश्व कप के फाइनल की विवादास्पद समाप्ति के बाद ICC को ऐसा फैसला लेने के लिए मजबूर होना पड़ा.

विश्व कप फाइनल में इस बार मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर भी टाई रहा था और फाइनल का फैसला बॉउंड्री कॉउंटबैक के आधार पर लिया गया था. यानी जिस टीम ने अपनी पारी में ज्यादा बॉउंड्री मारी वह टीम विजेता बनी. इस आधार पर इंग्लैंड पहली बार विश्व कप विजेता बन गया. इस नियम की दुनिया भर में चौतरफा आलोचना हुई जिसके बाद ICC ने इस नियम को बदलने का फैसला लिया.