हैदराबाद IIIT टीम ने पहली बार ‘इंडियन ब्रेन एटलस’ तैयार किया

हैदराबाद IIIT के शोध टीम ने पहली बार ‘इंडियन ब्रेन एटलस’ तैयार किया हिया. इस शोध में पता चला है कि भारतीयों के दिमाग का आकार पश्चिमी और पूर्वी देशों के लोगों की तुलना में छोटा होता है. भारतीयों का मस्तिष्क लंबाई, चौड़ाई और घनत्व तीनों ही लिहाज से अपेक्षाकृत छोटा होता है.

यह शोध अल्जाइमर और ब्रेन से जुड़ी अन्य बीमारियों को ध्यान में रखकर किया गया. यह शोध न्यूरोलॉजी इंडिया नामक मेडिकल जरनल में प्रकाशित हुआ है.