आजाद हिंद फौज के पूर्व सैनिक वी गणेशन का निधन

आजाद हिंद फौज (INA) के पूर्व सैनिक वी गणेशन का 30 सितंबर को निधन हो गया है. वह 94 वर्ष के थे. वह नागपट्टनम (तमिलनाडु) जिले में वेदरण्यम के रहने वाले थे.

गणेशन नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नेतृत्व वाली आजाद हिंद फौज में 18 साल की आयु में भर्ती हुए थे और उन्होंने सिंगापुर में छह महीने का प्रशिक्षण हासिल किया था.

म्यामां में ब्रिटिश सेना के खिलाफ लड़ाई में भाग लेने के दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था और उन्हें यांगून जेल में 10 महीने कैद में रखा गया था. बाद में उन्हें वापस भारत भेज दिया गया.

गणेशन को 2012 में राष्ट्रपति भवन में एक कार्यक्रम में तत्कालीन राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया था. गणेशन ने सेमबोदोई गांव में नेताजी हॉस्पिटल खोला था, जो एक सार्वजनिक परमार्थ संस्था है.