भारत ने दक्षिण अफ्रीका से क्रिकेट टेस्‍ट मैच श्रृंखला 3-0 से जीती, रोहित शर्मा प्‍लेयर ऑफ द सीरीज

भारत ने दक्षिण अफ्रीका से तीन क्रिकेट टेस्‍ट मैच की श्रृंखला 3-0 से जीत लिया. भारत ने पहली बार दक्षिण अफ्रीका से श्रृंखला क्‍लीन स्वीप किया है.

रांची में खेले गये इस श्रृंखला के तीसरे और अंतिम मैच में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीकी टीम को एक पारी और 202 रन से हराकर जीत दर्ज की.

विराट कोहली की कप्‍तानी में भारत ने घरेलू मैदान पर लगातार 11वी सीरीज़ जीती है. मोहम्‍मद शमी ने इस श्रृंखला में 13 विकटें लिए। रोहित शर्मा तीसरे टेस्‍ट में दोहरा शतक लगाकर ‘मैन ऑफ द मैच’ के साथ ‘प्‍लेयर ऑफ द सीरीज’ भी रहे. इस जीत से भारत 240 अंकों के साथ ICC टेस्‍ट रैंकिंग में शीर्ष पर आ गया है.

रोहित शर्मा ने डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा

इस श्रृंखला में भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में महान क्रिकेटर सर डॉन ब्रैडमैन के घरेलू सरजमीं पर औसत के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. डॉन ब्रैडमैन का टेस्ट क्रिकेट में घरेलू सरजमीं पर 50 पारियों में 98.22 का औसत था जिसे रोहित शर्मा ने 18 पारियों में 99.84 की औसत के साथ तोड़ दिया है.