भारत एवं मालदीव के बीच 10वां संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘एक्यूवरिन 2019’ पुणे में आयोजित किया गया

भारत एवं मालदीव के बीच 10वां संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘एक्यूवरिन’ (EKUVERIN) 2019 महाराष्ट्र के पुणे में 7 से 20 अक्टूबर तक आयोजित किया गया.

‘एक्यूवरिन’ भारतीय सेना एवं मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल (MNDF) के मध्य एक वार्षिक संयुक्त सैन्य अभ्यास है. ‘एक्यूवरिन’ का अर्थ ‘मित्र’ होता है. इस सैन्य अभ्यास का आयोजन वर्ष 2009 से भारत एवं मालदीव में बारी-बारी से किया जाता है.

इस अभ्यास का उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र की व्यवस्था के अनुरूप उग्रवाद और आतंकवाद रोधी अभियानों को अंजाम देने के लिए दोनों सेनाओं के बीच आपसी सहयोग और ताल-मेल बढ़ाना है.