भारत और मंगोलिया के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास डलहौजी के बकलोह में किया जा रहा है

भारत और मंगोलिया के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘नोमेडिक एलीफैंट-2019’ 5 से 18 अक्टूबर तक डलहौजी के बकलोह में किया जा रहा है. यह इस अभ्यास का 14वां संस्करण है. मंगोलिया सेना का प्रतिनिधित्व 084 एयर बोर्ने स्पेशल टास्क बटालियन के अधिकारी और भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व राजपूताना राइफल्स रेजीमेंट की एक बटालियन कर रही है.

दो सप्ताह तक चलने वाले अभ्यास में दोनों देशों के सैनिक प्रशिक्षण का आदान-प्रदान करेंगे. इस दौरान पर्वतीय भूभाग में सुनियोजित और तकनीकी योग्यता का संयुक्त रूप से अभ्यास करेंगे. अभ्यास के दौरान दोनों देशों की सेना के बीच आपसी तालमेल को बढ़ावा देने सहित संकटपूर्ण स्थिति को संयुक्त ऑपरेशन के माध्यम से सफलतापूर्वक किया जाएगा.