ईरान ने देश के महिलाओं को पुरुषों के मैच नहीं देखने के लिए लगी 40 वर्ष पुरानी पावंदी को हटाई

ईरान ने किसी फुटबॉल या दूसरे स्टेडियमों में महिलाओं के प्रवेश पर लगी 40 वर्ष पुरानी पावंदी को हटा लिया है. 10 अक्टूबर 2019 वहां 40 सालों बाद पहली बार ईरानी महिलाओं ने अपने देश का कोई फुटबॉल मैच स्टेडियम में जाकर देखा. 2022 फीफा विश्व कप क्वालीफायर का ये मैच ईरान और कंंबोडिया के बीच खेला गया. इसमें ईरान ने कंबोडिया को 14-0 से पराजित कर दिया.

फीफा के निर्देश पर पावंदी हटाई गयी

हाल ही में फुटबॉल की शीर्ष संस्था फीफा ने उसे यहां के स्टेडियमों में महिलाओं के आने पर लगी रोक को हटाने का आदेश दिया था. ऐसा नहीं करने पर ईरान को निलंबित किए जाने की चेतावनी भी मिली थी. निलंबन से डरकर ईरानी फुटबॉल संघ ने फीफा को आश्वस्त किया था कि वह महिलाओं को स्टेडियम में आने की इजाजत देगा.

ब्लू गर्ल की मृत्यु के बाद यह मामला शुरू हुआ

ब्लू गर्ल नाम से मशहूर एक ईरानी फुटबॉल प्रशंसक की हाल ही में हुई मृत्यु के बाद यह मामला शुरू हुआ था. उस महिला प्रशंसक को सुरक्षा अधिकारियों ने उस समय पकड़ लिया था जब वह पुरुष के वेश में फुटबॉल मैच देखने के लिए स्टेडियम में घुसने का प्रयास कर रही थी. इसके बाद उसने जेल जाने के डर से खुद को आग लगा दी, जिसके बाद उसकी अस्पताल में मृत्यु हो गई थी.