जम्मू-कश्मीर के पहले प्रखंड विकास परिषदों के चुनाव के परिणाम घोषित किये गये

जम्मू-कश्मीर 24 अक्टूबर को पहले प्रखंड विकास परिषदों (Block Development Council) के चुनाव के लिए मतदान हुए. इन चुनावों में लगभग 98 प्रतिशत मतदाताओं ने भाग लिया. यहाँ 316 प्रखंड विकास परिषदों में 280 प्रखंड में मतदान कराया गया था जबकि 27 प्रखंड परिषद निर्विरोध चुने गए थे.

चुनावों में निर्दलीय उम्‍मीदवारों ने सबसे अधिक 217 प्रखंड में जीत हासिल की जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 81 और जम्‍मू-कश्‍मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी ने 8 और कांग्रेस ने 1 ब्‍लॉक में विजय प्राप्‍त की.

कश्‍मीर घाटी में 128 खंडों में से 109 निर्दलीय उम्‍मीदवार विजय रहे जबकि BJP ने 18 और कांग्रेस 1 ब्‍लॉक में विजेता रहा. जम्‍मू संभाग में 88 खंडों में निर्दलीय उम्‍मीदवार जीत गए जबकि BJP ने 52 ब्‍लॉकों पर कब्‍जा किया. जम्‍मू कश्‍मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी ने आठ ब्‍लॉक जीत लिए. लद्दाख डिविजन में 20 ब्‍लॉकों में निर्दलीय उम्‍मीदवार और 11 ब्‍लॉकों में BJP ने सफलता प्राप्‍त की.