लेबनान के प्रधानमंत्री साद हरीरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया

लेबनान के प्रधानमंत्री साद हरीरी ने 29 अक्टूबर को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति मिशेल आउन को दिया. इस्तीफे से देश में हो रहे सामूहिक प्रदर्शनों की एक मांग पूरी हो गई है.

प्रधानमंत्री साद हरीरी ने इस्तीफा वहां हो रहे सामूहिक प्रदर्शनों के कारण दिया है. लेबनान में भ्रष्टाचार, सार्वजनिक सेवाओं की खस्ताहाल स्थिति और सालों से हो रहे आर्थिक कुप्रबंधन के कारण पिछले 13 दिनों से सामूहिक प्रदर्शन हो रहे थे. प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री साद हरीरी को हटाने की मांग कर रहे थे. हरीरी ने जनवरी 2019 में पदभार ग्रहण किया था.