विपणन वर्ष 2020-21 के लिए रबी फसलों का न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य में वृद्धि

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 2020-21 विपणन वर्ष के लिए रबी फसलों का न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य (MSP) बढ़ाने का‍ निर्णय लिया है. गेंहू का एमएसपी 85 रुपए प्रति क्विंटल बढाकर 1925 रुपए कर दिया गया है. अब यह लागत मूल्‍य से 109 फीसदी ज्‍यादा है. इसी तरह चने के न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य में 255 रुपए, जौ के समर्थन मूल्‍य में 85 रुपए, सरसों तेल के समर्थन मूल्य में 255 रुपए और सूरजमुखी के समर्थन मूल्‍य में 270 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है.

विपणन वर्ष 2020-21 के लिए रबी फसलों का MSP

फसलप्रति क्विंटल MSPवृद्धि
गेहूं192585
जौ152585
सरसों4425225
चना4875255
कुसुभ5215270
मसूर की दाल4800325