राष्‍ट्रपति ने सैन्‍य उड्डयन कोर को ‘प्रेजिडेंट कलर’ से सम्‍मानित किया

सशस्‍त्र सेनाओं के सर्वोच्‍च कमांडर, राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 8 अक्टूबर को महाराष्‍ट्र के नासिक में विशेष समारोह में सैन्‍य उड्डयन कोर (आर्मी ऐविएशन कोर- AAC) को ध्‍वज प्रदान किया. यह समारोह नासिक के कॉमबेट आर्मी एविएशन ट्रेनिंग स्‍कूल में आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में राष्‍ट्रपति कोविंद ने सेना के सैन्‍य उड्डयन कोर को ‘प्रेजिडेंट कलर’ से सम्‍मानित किया गया.

“प्रेजिडेंट कलर” सम्मान उत्कृष्‍ट सेवा का एक प्रतीक है और युद्ध और शांति दोनों के दौरान समर्पण और योग्य योगदान के माध्यम से AAC द्वारा अर्जित किया गया है.