राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद फिलीपींस और जापान की यात्रा पर: भारत और फिलीपींस के बीच चार समझौते


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 17 से 23 अक्टूबर तक फिलीपींस और जापान की यात्रा पर हैं. अपनी यात्रा के पहले चरण में वे 17 अक्टूबर को फिलीपींस की राजधानी मनीला पहुंचे थे.

इस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति कोविंद ने फिलिपीन्‍स के राष्‍ट्रपति रोड्रिको ड्यूटेर्टे के साथ शिष्‍टमंडल स्‍तर की वार्ता की. इस वार्ता में दोनों देशों ने हर प्रकार के आंतकवाद के सफाये के लिए मिलकर काम करने का संकल्‍प लिया. इस दौरान दोनों देशों के बीच सुरक्षा, समुद्री सहयोग, पर्यटन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा संस्‍कृति क्षेत्र में चार समझौतों पर हस्‍ताक्षर किए गए. राष्ट्रपति कोविंद ने फिलिपीन्‍स के साथ अंतरिक्ष कार्यक्रमों में सहयोग बढ़ाने की भारत की प्रतिबद्धता भी व्‍यक्‍त की.

अपनी यात्रा के दूसरे चरण में राष्ट्रपति कोविंद 21 से 23 अक्टूबर तक जापान में रहेंगे जहां वे जापान के राजा के राज्याभिषेक में शिरकत करेंगें इसके अलावा राष्ट्रपति कोविंद जापान में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे और हाई स्पीड रेल में भी सफर करेंगें.