निप्पॉन ने रिलायंस म्यूचुअल फंड का अधिग्रहण किया, नया नाम निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड

जापान की निप्पॉन लाइफ ने रिलायंस कैपिटल की परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी रिलायंस म्यूचुअल फंड का अधिग्रहण पूरा कर लिया है. इस अधिग्रहण के बाद नयी कंपनी का नाम ‘निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड’ रखा गया है. इस अधिग्रहण के बाद निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड भारत में सबसे बड़ी विदेशी स्वामित्व वाली एसेट मैनेजमेंट कंपनी बन गई है.

निप्पॉन लाइफ ने 2012 में रिलायंस एएमसी में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद कर संयुक्त उपक्रम बनाया था. अब कंपनी में उसकी 75 प्रतिशत हिस्सेदारी है. इसके लिए कंपनी ने 6,000 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. निप्पॉन लाइफ के मुख्य कार्यकारी संदीप सिक्का नयी कंपनी में भी प्रमुख की भूमिका निभाते रहेंगे.