मई और अक्टूबर माह का दूसरा शनिवार: विश्व प्रवासी पक्षी दिवस

प्रत्येक वर्ष मई और अक्टूबर माह के दूसरे शनिवार को विश्व प्रवासी पक्षी दिवस (World Migratory Bird Day) मनाया जाता है. इस वर्ष यानी 2019 में यह दिवस 11 मई और 12 अक्टूबर को मनाया गया. इस दिवस का उद्देश्य प्रवासी पक्षियों और उनके आवासों के संरक्षण की आवश्यकता पर जागरूकता पैदा करना है.

विश्व प्रवासी पक्षी दिवस (WMBD) 2006 में शुरू किया गया था. वर्ष 2019 के विश्व प्रवासी पक्षी दिवस का विषय (थीम) ‘Protect Birds: Be the Solution to Plastic Pollution!’ है.