ICC ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन पर 2 वर्ष का प्रतिवंध लगाया

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन पर 2 वर्ष का प्रतिवंध लगा दिया है. शाकिब पर एंटी करप्शन कोड को भंग करने के आरोपों के कारण यह कार्रवाई की गयी है. शाकिब पर यह प्रतिबंध सभी प्रारूपों पर लागू होगा. शाकिब 29 अक्टूबर 2020 तक बांग्लादेश टीम के चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.

प्रतिवंध के कारण शाकिब अगले साल होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे. इसके अलावा वह 18 अक्टूबर से 15 नवंबर 2020 तक ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से भी बाहर रहेंगे.

शाकिब पर बुकी द्वारा उनसे संपर्क करने की जानकारी छिपाने का आरोप था. शाकिब पर आरोप था कि उन्होंने बांग्लादेश, श्रीलंका और जिम्बाब्वे के खिलाफ जनवरी में खेली गई त्रिकोणीय सीरीज 2018 और आईपीएल 2018 के दौरान उनसे सट्टेबाजों ने संपर्क किया था, लेकिन उन्होंने आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई को पूर्ण रूप से इससे अवगत नहीं कराया था.