ट्यूनीशिया राष्ट्रपति चुनाव: निर्दलीय उम्मीदवार कैस सैयद विजयी हुए

ट्यूनीशिया में हाल ही में हुए राष्ट्रपति चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार कैस सैयद ने विजयी हुए हैं. परिणामों के अनुसार, सैयद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं हार्ट ऑफ ट्यूनीशिया पार्टी के नेता नाबिल करोई को भारी अंतर से हराया. इस चुनाव में श्री सैयद को 72.71 मत प्राप्त हुये. नाबिल करोई को चुनाव में केवल 27.29 प्रतिशत मत प्राप्त हुये.

ट्यूनीशिया के मौजूदा राष्ट्रपति बीजी कैड एस्सेबी की मृत्यु के बाद वहां जुलाई 2019 चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई थी.