यूनेस्को एशिया प्रशांत पुरस्कार के लिए भारत के कुल चार स्थानों का चयन किया गया

यूनेस्को (UNESCO) ने एशिया प्रशांत पुरस्कार (Asia Pacific Award) के लिए भारत के कुल चार स्थानों का चयन किया गया है. इस पुरस्कार की घोषणा मलेशिया के पेनांग में आयोजित एक समारोह में 14 अक्टूबर को की गई. भारत के जिन स्थानों का चयन इन पुरस्कारों के लिए किया गया है, हैं:

हेरिटेजपुरस्कारस्थान
फ्लोरा फाउंटेनऑनरेबल मेंशनमुंबई
केनेसेठ इलियाहू सिनेगागमेरिट अवार्डमुंबई
ग्लोरी चर्चमेरिट अवार्डमुंबई
विक्रम साराभाई पुस्तकालय (IIM)डिस्टिंक्शन अवार्डअहमदाबाद

UNESCO ने सभी श्रेणियों में सर्वोच्च पुरस्कार ‘उत्कृष्टता अवार्ड’ हांगकांग में ‘ताई क्वान सेंटर फॉर हेरिटेज एंड आर्ट्स’ को दिया है.

जयपुर के परकोटा को विश्व धरोहर में शामिल किया गया है

उल्लेखनीय है कि यूनेस्को ने जयपुर के परकोटा को हाल ही में विश्व धरोहर में शामिल किया है. जिसके बाद सरकार ने इसको यूनेस्को की गाइडलाइन के अनुसार संरक्षत करने का काम शुरू कर दिया है. अगर समय रहते यूनेस्को की गाइडलाइन को पूरा नही किया गया तो जयपुर से विश्व धरोहर का पहचान छीन सकता है.