12 नवम्‍बर: विश्व निमोनिया दिवस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

प्रत्येक वर्ष 12 नवम्बर को विश्व निमोनिया दिवस (World Pneumonia Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य विश्वभर में लोगों के बीच निमोनिया के प्रति जागरूकता फैलाना है. संयुक्त राष्ट्र (UN) ने इस दिन को मनाने की शुरुआत 12 नवंबर 2009 को की थी.

इस वर्ष यानी 2019 में विश्व निमोनिया दिवस का विषय (थीम) ‘सबके के लिए स्वस्थ फेफड़े’ (Healthy lungs for all) है.

निमोनिया सांस से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है, जिसमें फेफड़ों (लंग्स) में इन्फेक्शन हो जाता है. निमोनिया होने पर फेफड़ों में सूजन आ जाती है और कई बार पानी भी भर जाता है.