39वां भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार मेला नई दिल्‍ली में शुरू

39वां भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार मेला 14 से 27 नवम्बर तक नई दिल्‍ली में प्रगति मैदान में आयोजित किया जा रहा है. इस वर्ष मेले का मुख्‍य विषय है- ‘सुगमता के साथ व्यापार’. केन्‍द्रीय सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्योग मंत्री नीतिन गडकरी ने व्‍यापार मेले का उद्घाटन किया.

14 दिनों तक चलने वाले इस व्‍यापार मेले में ऑस्‍ट्रलिया, ईरान, ब्रिटेन, वियतनाम, बहरीन, बांग्‍लादेश, भूटान, चीन, हांगकांग, इंडोनेशिया जैसे देश भाग ले रहे है.

इस साल भागीदार देश के रूप में अफगानिस्‍तान आया है और दक्षणि कोरिया को खास देश के रूप में शामिल किया गया है. बिहार और झारखंड विशेष राज्‍य के रूप में इस साल मेले में शामिल हैं.