पांचवे भारत अंतर्राष्‍ट्रीय विज्ञान महोत्‍सव का कोलकाता में आयोजन

पांचवे भारत अंतर्राष्‍ट्रीय विज्ञान महोत्‍सव का आयोजन 5 से 8 नवम्बर तक कोलकाता में किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 5 नवम्बर को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस महोत्‍सव का उद्घाटन किया.

देश-विदेश के करीब 12 हजार विशेषज्ञ समारोह के दौरान आयोजित 28 विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं. इस विज्ञान समारोह में केन्द्रीय विज्ञान व तकनीक, और पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और वैज्ञानिक और शिक्षा जगत से जुड़े लोग भी हिस्सा लेंगे.

महोत्सव का उद्देश्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में समावेशी विकास के लिए रणनीति तय करना है. इस वर्ष यानि 2019 का विषय- ‘राष्‍ट्रीय सशक्तिकरण के लिए अनुसंधान, नवाचार और विज्ञान’ है.

देश की विज्ञान और प्रोद्योगिकी विकास का जश्‍न वैज्ञानिकों, छात्रों और नवाचार करने वालों के साथ मनाने के लिए 2015 से इस महोत्‍सव का आयोजन किया जा रहा है.

विज्ञान और प्रोद्योगिकी के विकास में महिला वैज्ञानिकों और उद्यमियों के विशेष योगदान को भी महोत्‍सव में दर्शाया जायेगा. इस दौरान विज्ञान गांव का भी उद्घाटन किया जायेगा जिसमें देश भर के ढ़ाई हजार छात्र रहेंगे.