बोलीविया के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इवो मोरालेस ने इस्तीफा दे दिया

दक्षिण अमेरिकी देश बोलीविया के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इवो मोरालेस ने 10 नवम्बर को इस्तीफा दे दिया. उन्होंने धोखाधड़ी के आरोपों और विरोध प्रदर्शनों के बाद बढ़ते दबाव के कारण इस्तीफा दिया. मोरालेस द्वारा राष्ट्रपति चुनाव में नया कार्यकाल हासिल करने के बाद 20 अक्टूबर से देश में विरोध प्रदर्शन जारी था.

बोलीविया में पिछले महीने चुनाव हुए थे. जिसमें राष्ट्रपति इवा मोरालेस ने अपने प्रतिद्वंदी के खिलाफ चुनाव में जीत हासिल की थी. लेकिन चुनाव में कथित तौर पर धांधली का आरोप लगते हुए विपक्ष ने भी चुनाव परिणामों को मान्यता देने से इनकार कर दिया था.