वर्ष 2019 का इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार डेविड एटनबॅरो को प्रदान किया जायेगा

मशहूर प्रकृतिवादी और प्रसारक सर डेविड एटनबॅरो का चयन शांति, निरस्त्रीकरण और विकास के लिए इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार 2019 के लिए किया गया है. इंदिरा गांधी स्मारक न्यास ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की अध्यक्षता वाले अन्तर्राष्ट्रीय निर्णायक मंडल ने इस पुरस्कार हेतु सर एटनबॉरो का चयन किया.

प्राकृतिक जगत के लिए कार्यो के चलते कार्य एटनबॅरो को यह पुरस्कार दिया जा रहा है. एटनबॅरो लंबे समय से बीबीसी के साथ जुड़े हैं और उन्हें नाइटहुड सहित कई सम्मान मिले हैं.

इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार: एक दृष्टि

  • इंदिरा गाँधी शांति पुरस्कार भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की याद में दिया जाता है. 1984 में उनकी हत्या कर दी गई थी.
  • यह पुरस्कार इंदिरा गांधी स्मृति न्यास द्वारा ‘शांति, निरस्त्रीकरण एवं विकास’ के लिए काम करने वाले व्यक्तियों, समूहों एवं संस्थाओं को दिया जाता है.
  • इस पुरस्कार के अंतर्गत 25 लाख रुपए नकद, एक ट्रॉफी और प्रशस्तिपत्र प्रदान किया जाता है.
  • पहला इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार 1986 में ‘पार्लामेंटेरिअंस फार ग्लोबल ऐक्शन’ नमक संस्था को दिया गया था.
  • वर्ष 2017 का इंदिरा गांधी पुरस्कार पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को प्रदान किया गया था. उन्हें यह पुरस्कार वर्ष 2004 से 2014 के बीच देश का नेतृत्व करने और उनकी उपलब्धियों के लिए दिया गया था.
  • वर्ष 2018 का इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार ‘सेंटर फॉर साइंस एंड एन्वाइरन्मन्ट’ (CSE) को दिया गया था. CSE की वर्तमान महानिदेशक सुनीता नारायण हैं.