पहला संस्‍कृत भारती विश्‍व सम्‍मेलन नई दिल्‍ली में आयोजित किया गया

भारत की प्राचीनतम भाषा संस्‍कृत में विभिन्‍न सिद्धांतों, विचारों और अनुसंधान-निष्‍कर्षों पर चर्चा के लिए 9 से 11 नवम्बर तक संस्‍कृत भारती विश्‍व सम्‍मेलन नई दिल्‍ली में आयोजित किया गया. विश्‍वभर से हजारों प्रतिनिधि और संस्‍कृ‍त प्रेमी अपनी तरह के इस पहले विश्‍व सम्‍मेलन में भाग लिया.

उप-राष्‍ट्रपति एम० वेंकैया नायडू ने सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि संस्‍कृत प्राचीन भाषा है लेकिन यह आधुनिक समय में भी प्रासंगिक और सार्थक है. उन्‍होंने कहा कि संस्‍कृत भारत को जोड़ती है और अधिकतर भारतीय भाषायें इसी से निकली हैं. प्रत्‍येक भारतीय भाषा में संस्‍कृत के शब्‍द पाए जाते हैं.