पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन का निधन

पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त तिरूनेल्‍लई नारायणअय्यर शेषन का 11 नवम्बर को निधन हो गया. वे 86 वर्ष के थे. शेषन ने 1990 से 1996 के बीच 10वें मुख्य चुनाव आयुक्त के तौर पर अपनी सेवाएं दी थीं.

भारतीय चुनावी राजनीति की दिशा बदलने में शेषन का अहम योगदान माना जाता है. भारतीय चुनाव व्यवस्था में शुचिता और पारदर्शिता लाने का श्रेय शेषन को ही जाता है. मतदाता फोटो पहचान पत्र शेषन द्वारा उठाये गए कई सुधारात्‍मक कदमों में से एक है.

टीएन शेषन तमिलनाडु काडर के 1955 बैच के IAS ऑफिसर थे. लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सुदृढ़ बनाने में उनके योगदान को देखते हुए 1996 में उन्‍हें मैगसेसे पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया था.