नेहरू मेमोरियल म्यूजियम और लाइब्रेरी सोसाइटी का पुनर्गठन किया गया

भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय ने 5 नवम्बर को नेहरू मेमोरियल म्यूजियम और लाइब्रेरी (NMML) सोसाइटी का पुनर्गठन किया. इस पुनर्गठन में भाजपा नेता अनिर्बन गांगुली, गीतकार प्रसून जोशी और पत्रकार रजत शर्मा को नया सदस्य बनाया गया है. पुनर्गठन में NMML में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, कर्ण सिंह और जयराम रमेश की सदस्यता समाप्त कर दी गयी है.

केंद्र सरकार ने समाज के एसोसिएशन और नियमों और विनियमों के ज्ञापन के नियम तीन के तहत NMML सोसायटी का पुनर्गठन किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सोसाइटी के अध्यक्ष और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इसके उपाध्यक्ष हैं.

NMML को देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की याद में बनाया गया था. यह जवाहरलाल नेहरू के जीवन और कार्य से संबंधित व्यक्तिगत कागजात और अन्य ऐतिहासिक सामग्रियों को संरक्षित करने के लिए स्थापित किया गया था.