IIT मद्रास ने देश की पहली स्वदेशी तौर पर डिजाइन की गई स्टैंडिंग व्हीलचेयर विकसित किया

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास ने फीनिक्स मेडिकल सिस्टम्स के साथ मिलकर देश की पहली स्वदेशी तौर पर डिजाइन की गई स्टैंडिंग व्हीलचेयर विकसित किया है. इस स्टैंडिंग व्हीलचेयर का नाम ‘Arise’ दिया गया है. इसकी सहायता से अब दिव्यांग या अन्य असहाय लोग बिना किसी मदद के खड़े हो सकेंगे और चल-फिर सकेंगे.