भारत ने टैंक भेदी दो स्‍पाइक मिसाइलों का सफल परीक्षण किया

भारतीय सेना ने 29 नवम्बर को लम्‍बी दूरी तक मार कर सकने वाली टैंक भेदी दो स्‍पाइक मिसाइलों (ATGM) का सफल परीक्षण किया. यह परीक्षण सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत की उपस्थिति में मध्य प्रदेश के महू में किया गया.

इन मिसाइलों को हाल ही में इस्राइल से खरीदा गया था. इस परीक्षण के साथ है भारत स्पाइक मिसाइल को अपने सुरक्षा बलों में शामिल करने वाला 33वां देश बन गया है. स्‍पाइक मिसाइल को इज़राइल के राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम द्वारा विकसित और डिज़ाइन किया गया है.

स्‍पाइक चौथी पीढ़ी की मिसाइल है जो चार किलोमीटर तक लक्ष्‍य को सटीकता से भेद सकती है. यह मिसाइल हवा में ही लक्ष्य बदलने की क्षमता रखती है.