ISSF विश्‍वकप निशानेबाजी फाइनल्‍स 2019: पदक तालिका में भारत शीर्ष पर

ISSF विश्‍वकप निशानेबाजी फाइनल्‍स (ISSF World Cup Final) 2019 प्रतियोगिता 17 से 23 नवम्बर तक चीन के पुतियान में खेला गया.

इस प्रतियोगिता में भारत के मनु भाकर और इलावेनिल वालारिवन ने 21 नवम्बर को स्‍वर्ण पदक जीता. मनु भाकर ने महिलाओं की दस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण हासिल किया. मनु भाकर, हीना सिद्धू के बाद से विश्व कप में दस मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण जीतने वाली दूसरी भारतीय निशानेबाज़ बन गयी हैं.

मनु भाकर के अलावा भारत की एलावेनिल वालारियन ने महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में स्वर्ण पदक जीता. एलावेनिल ने ताइवान की लिन यिंग शिन को पराजित किया.

एयर राइफल प्रतियोगिता में युवा दिव्यांश ने स्वर्ण पदक जीता. दिव्यांश ने पुरुषों की 10 मीटर वर्ग में पहला स्थान हासिल किया. हंगरी के इस्तवान पेनी को रजत और स्लोवाकिया के पैट्रिक जेनी को कांस्य पदक मिला.

इस प्रतियोगिता में भारत तीन स्वर्ण जीतकर पदक तालिका में शीर्ष पहले स्थान पर जबकि 2 स्वर्ण 1 रजत और 1 कांस्य पदक के साथ चीन दूसरे स्थान पर रहा.