माधुरी विजय के उपन्यास ‘दि फार फील्ड’ को साहित्य के जेसीबी पुरस्कार से सम्मानित किया गया

अमेरिका में रहने वाली भारतीय लेखिका माधुरी विजय के पहले उपन्यास ‘दि फार फील्ड’ को वर्ष 2019 का साहित्य जेसीबी पुरस्कार दिया गया है.

‘दि फार फील्ड’ उपन्यास फोर्थ एस्टेट इंडिया द्वारा प्रकाशित हैं. यह उपन्यास कश्मीर में 1990 के दशक में हुए नरसंघार की पृष्ठभूमि के खिलाफ जटिल व्यक्तिगत कहानी पर आधारित है.

जेसीबी पुरस्कार: एक दृष्टि

  • जेसीबी पुरस्कार 2018 में शुरू किया गया एक भारतीय साहित्यिक पुरस्कार है. यह पुरस्कार जेसीबी लिटरेचर फाउंडेशन द्वारा प्रत्येक वर्ष दिया जाता है.
  • यह अंग्रेजी के क्षेत्र में काम करने वाले भारतीय लेखक या भारतीय लेखक को उनके अनुवादित उपन्यास के उत्कृष्ट लेखन कार्य के लिए सम्मानित किया जाता है.
  • साहित्य के क्षेत्र में भारत में सबसे अधिक धनराशि दिया जाने वाला पुरस्कार है. इस पुरस्कार के रूप में 25 लाख रुपये राशि दी जाती है.
  • 2018 का जेसीबी पुरस्कार बेन्यामिन द्वारा लिखित जैस्मिन डेज़ को दिया गया था, जिसका अनुवाद मलयालम से शहनाज़ हबीब ने किया है.