भारतीय बॉक्सर मैरी कॉम को वर्ल्ड ओलिंपियन्स असोसिएशन ने ‘OLY’ की उपाधि से सममनित किया

वर्ल्ड ओलिंपियन्स असोसिएशन (WOA) ने भारत की बॉक्सर मैरी कॉम को ‘OLY’ की उपाधि से सममनित किया है. OLY (Olympian) उन खिलाड़ियों को दिया जाता है जिन्होंने ओलिंपिक में पदक जीता हो और साथ ही समाज में ओलिंपिक मूल्यों को बढ़ावा दे रहे हैं. ओलिंपिक मूल्य से मतलब सम्मान, दोस्ती और परिश्रम से है.

मैरी कॉम ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में 6 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य पदक जीत चुकी हैं. इतने पदक जीतने वाली वह अकेली अमेचर बॉक्सर हैं.