राष्‍ट्रपति ने भारतीय नौसेना अकादमी को प्रेजीडेंट्स कलर ध्‍वज प्रदान किया

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केरल के कन्‍नूर में भारतीय नौसेना अकादमी को राष्‍ट्रपति ध्‍वज (प्रेजीडेंट्स कलर ध्‍वज) प्रदान किया. प्रेजीडेंट्स कलर किसी सैन्य इकाई को दिया जाने वाला सर्वोच्‍च सम्‍मान है.

यह सम्मान भारतीय नौसेना के अधिकारियों को प्रशिक्षण देने में की गई विशिष्‍ट सेवा के लिए दिया गया है. भारतीय नौसेना अकादमी द्वारा तीन अलग-अलग स्थानों- कोच्चि, गोवा और एझीमाला में पिछले 50 वर्षों के दौरान विशिष्‍ट सेवा दी है.

नौसेना अकादमी को पहली बार साल 1969 में कोच्चि में अस्थायी रूप से स्थापित किया गया था. प्रशिक्षुओं की संख्‍या में लगातार वृद्धि होने के कारण नौसेना अकादमी को वर्ष 1986 में मंडोवी गोवा में स्थानांतरित कर दिया गया था. भारतीय नौसेना अकादमी को अब स्थायी रूप से एजिमाला, केरल में स्‍थापित किया गया है.