विदेश मंत्री सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने द्वितीय पेरिस शांति मंच की बैठक में हिस्सा लिया

विदेश मंत्री सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने फ्रांस में द्वितीय पेरिस शांति मंच (Second Paris Peace Forum) की बैठक में हिस्सा लिया. यह बैठक पेरिस में 11 से 13 नवम्बर तक आयोजित किया गया था.

इस बैठक में भारत ने डिजिटल क्षेत्र में आंतकवादी और उग्रवादी ताकतों की पहुंच रोकने के लिए समन्वित वैश्विक कार्रवाई की अपील की.

विदेश मंत्री जयशंकर ने बैठक में दुनिया के सभी देशों को साइबर और सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए तुरन्‍त एकजुट कार्रवाई की बात कही.

भारत ने आंतकवाद और उग्रवाद से निपटने तथा इंटरनेट सुरक्षा सुनिश्चित करने की बड़ी पहल के लिए फ्रांस, न्‍यूजीलैंड, कनाडा और कई अन्‍य देशों के साथ मिलकर काम करने पर सहमति‍ व्‍यक्‍त की.

पेरिस शांति मंच में विदेश मंत्री ने फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैंक्रों के साथ भी बातचीत की और महत्‍वपूर्ण कार्यनीतिक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया.