UAE ने शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान को राष्ट्रपति के में चौथे कार्यकाल के लिए मंजूरी दी

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के शीर्ष विधायी निकाय ने देश के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान को राष्ट्रपति के रूप में चौथे कार्यकाल के लिए मंजूरी दे दी है. UAE की ‘सुप्रीम फेडरल कौसिंल’ ने महामहिम शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान पर, संविधान के अनुसार पांच साल के चौथे कार्यकाल के लिए फिर से भरोसा जताया है.

शेख खलीफा ने नवंबर 2004 में UAE के दूसरे राष्ट्रपति के तौर पर कार्यभार संभाला था. इससे पहले उनके पिता यह कार्यभार संभाल रहे थे. हालिया वर्षों में UAE का वास्तव में शासन शेख खलीफा के भाई एवं अबू धाबी के शहजादे मोहम्मद बिन जायद संभाल रहे हैं.