स्‍पेन में आम चुनाव: प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज की सोशलिस्‍ट पार्टी को सर्वाधिक सीटें

स्‍पेन में 10 नवम्बर को हुए आम चुनाव सत्तारूढ़ कार्यवाहक प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज की ‘सोशलिस्‍ट वर्कर्स पार्टी’ को सबसे ज्‍यादा सीटें मिली हैं, लेकिन उसे बहुमत नहीं मिल पाया है.

यहाँ छह महीने में दूसरी बार आम चुनाव कराया गया है. अप्रैल 2019 में हुए पिछले आम चुनाव में भी सोशलिस्‍ट गठबंधन सरकार नहीं बना पाया था, जिसकी वजह से वहां दूसरी बार आम चुनाव कराया गया. स्‍पेन में 2015 से स्थिर सरकार का गठन नहीं हो पाया है.

इस बार चुनाव में सोशलिस्‍ट गठबंधन को 350 में से 120 सीटों पर कामयाबी मिली है जो अप्रैल के चुनाव के मुकाबले तीन सीट कम है. कंजरवेटिव पॉपुलर पार्टी को 88 और वॉक्‍स पार्टी को 52 सीटें मिली हैं. अप्रैल में हुए चुनाव में पॉपुलर पार्टी को 66 और वॉक्‍स को 28 सीटें मिली थीं.