लोकसभा और राज्यसभा ने जलियांवाला बाग राष्ट्रीय स्मारक संशोधन विधेयक, 2019 पारित किया

राज्यसभा ने 19 नवम्बर को जलियांवाला बाग राष्ट्रीय स्मारक संशोधन विधेयक (The Jallianwala Bagh National Memorial Amendment Bill) 2019 पारित कर दिया. लोकसभा इसे पिछले सत्र में ही पारित कर चुकी थी.

विधेयक में जालियांवाला बाग राष्ट्रीय स्मारक विधेयक, 1951 में संशोधन का प्रस्ताव है. इसमें कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष को न्यासी के पद से हटाने का प्रावधान है. विधेयक में स्पष्ट किया गया है कि जब लोकसभा में विपक्ष का नेता नहीं होगा तो सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी का नेता न्यासी बनेगा.