भारत, संयुक्‍त अरब अमारात के नागरिकों को आगमन पर वीज़ा सुविधा देगा

भारत संयुक्‍त अरब अमारात (UAE) के नागरिकों को आगमन पर वीज़ा (Visa-on-arrival) सुविधा देगा. हालांकि यह सुविधा संयुक्‍त अरब अमारात के पाकिस्‍तानी मूल के नागरिकों को नहीं मिलेगी. दोनों देशों के बढ़ते व्‍यापक साझेदारी को मजबूत करने में भारत की तरफ यह खास पहल है.

व्‍यापार, पर्यटन, सम्‍मेलन और चिकित्‍सा उद्देश्‍यों के लिए यह सुविधा 60 दिनों की अवधि के लिए मान्‍य होगा. इसकी सुविधा छह नामित अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों पर उपलब्‍ध होगी. जिसमें बेंगलूरू, चेन्‍नई, दिल्‍ली, हैदराबाद, कोलकाता और मुम्‍बई शामिल हैं.