विश्व पैरा-एथेलेटिक्‍स चैंपियनशिप 2019: भारत ने 2 स्‍वर्ण सहित नौ पदक जीते, चीन पहले स्‍थान पर रहा

विश्व पैरा-एथेलेटिक्‍स चैंपियनशिप (World Para Athletics Championships) 2019 दुबई में 7 नवम्बर से 15 नवम्बर तक खेला गया था. इस प्रतियोगिता में भारत ने 2 स्‍वर्ण, 2 रजत और 5 कांस्‍य सहित 9 पदक जीतकर 24वें स्थान पर रहा.

यह पैरा-एथेलेटिक्‍स प्रतियोगिता में भारत का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन है. अब तक 2017 में लंदन में आयोजित चैम्पियनशिप में भारत का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन रहा था जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने पांच पदक हासिल किए थे.

पदक तालिका में 25 स्‍वर्ण सहित 59 पदकों के साथ चीन पहले स्‍थान पर रहा. ब्राजील 14 स्‍वर्ण सहित 29 पदकों के साथ दूसरे, ब्रिटेन 13 स्‍वर्ण सहित 28 पदकों के साथ तीसरे, और अमरीका 12 स्‍वर्ण सहित 34 पदकों के साथ चौथे स्‍थान पर रहा. 2016 में डोपिंग प्रतिबंध के बाद प्रतियोगिता में पहली बार भाग ले रहे रूस ने 10 स्‍वर्ण सहित 41 पदक जीते.

संदीप चौधरी ने भाला फेंक स्‍पर्धा की F-64 श्रेणी में स्‍वर्ण पदक जीता. इस स्‍पर्धा में सुमित अंतिल को रज‍त पदक मिला. दूसरा स्‍वर्ण पदक जैवलिन थ्रो की F-46 श्रेणी में सुंदर सिंह गुर्जर को मिला. जबकि दूसरा रजत पदक ऊंची कूद में शरद कुमार ने हासिल किया.