पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों का 54वां राष्‍ट्रीय सम्मेलन पुणे में आयोजित किया गया

राज्‍यों के पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों का 54वां राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन 6 से 8 दिसम्बर तक आयोजित गया था. इस वर्ष यह सम्‍मेलन पुणे में भारतीय विज्ञान, शिक्षा और अनुसंधान संस्‍थान के परिसर में आयोजित किया गया था. सम्‍मेलन का विषय प्रौद्योगिकी सक्षम पुलिसिंग तथा वैज्ञानिक तथा फॉरेंसिक आधारित जांच था.

केन्‍द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस सम्‍मेलन का उद्घाटन किया था. इस सम्‍मेलन में गृह मंत्री के साथ राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल ने भी सम्‍मेलन में हिस्सा लिया. इस वर्ष आंतरिक और बाहरी सुरक्षा से संबंधित आतंकवाद, नक्‍सलवाद, तटीय सुरक्षा, साइबर खतरा, कट्टरवाद तथा मादकपदार्थ-आतंकवाद जैसे मुद्दों पर मंथन करने के लिए ग्‍यारह समूहों का गठन किया गया.

इस सम्मेलन के समापन सत्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस की कारगर भूमिका पर जोर दिया. प्रधानमंत्री ने आसूचना ब्‍यूरो (IB) के अधिकारियों को उल्‍लेखनीय सेवा के लिए राष्‍ट्रपति पुलिस पदक भी प्रदान किये.