63वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता भोपाल में संपन्न, मनु भाकर व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा में शीर्ष स्थान पर

63वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता 19 से 24 दिसम्बर तक भोपाल में आयोजित किया गया था. भोपाल में पहली बार राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था.

इस प्रतियोगिता में राष्ट्रमंडल खेलों में विजेता मनु भाकर औऱ अनीश भानवाला ने स्वर्ण पदक जीता. महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के जूनियर और सीनियर दोनों वर्गों में व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा दोनों में शीर्ष स्थान हासिल करते हुए मनु ने कुल चार स्वर्ण पदक जीते. पुरुष 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में अनीश भानवाला को स्वर्ण हासिल हुआ.

हिमाचल की जीना खिट्टा ने महिलाओं की दस मीटर एयर राइफल स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया. इस स्पर्धा का रजत मेहुली घोष को मिला जबकि अपूर्वी चंदेला के हिस्से में कांस्य पदक गया.