भारत-मॉलदीव संयुक्‍त आयोग की छठी बैठक दिल्‍ली में आयोजित की गयी

भारत मॉलदीव संयुक्‍त आयोग की छठी बैठक (6th India-Maldives Joint Commission Meeting) दिल्‍ली में 13 दिसम्बर को आयोजित की गयी. भारत की यात्रा पर आये मालदीव के विदेश मंत्री अब्‍दुल्‍ला शाहिद और विदेशमंत्री डॉक्‍टर एस जयशंकर इस बैठक की सह-अध्‍यक्षता किया. इसमें द्वि‍पक्षीय संबंधों के विस्‍तार की समीक्षा के साथ और इसकी मज़बूती के उपायों पर विचार-विमर्श किया गया.

यह बैठक चार वर्ष के अंतराल के बाद हुई है. दोनों देशों के बीच आर्थिक और तकनीकी सहयोग के लिए 1986 में भारत मॉलदीव संयुक्‍त आयोग (JCM) की स्‍थापना हुई थी. नवम्‍बर 2018 में इब्राहिम मोहम्‍मल सालेह के मॉलदीव का राष्‍ट्रपति बनने के बाद दोनों देशों के बीच संबंध प्रगाढ़ हुए हैं.