चीन ने ‘लॉन्ग मार्च 5’ रॉकेट का प्रक्षेपण किया, ‘शिजियान-20’ उपग्रह को प्रक्षेपित किया गया

चीन ने 27 दिसम्बर को ‘लॉन्ग मार्च 5’ रॉकेट का प्रक्षेपण किया. यह प्रक्षेपण दक्षिण चीन के हैनान में वेनचांग प्रक्षेपण स्थल से किया गया. प्रक्षेपण में इस राकेट के द्वारा ‘शिजियान-20’ नामक उपग्रह को प्रक्षेपित किया गया. यह चीन का सबसे उन्नत संचार उपग्रह है.

लॉन्ग मार्च-5: एक दृष्टि
‘लॉन्ग मार्च 5’ रॉकेट दुनिया के सबसे शक्तिशाली रॉकेट में से है. चीन इस रॉकेट के माध्यम से 2020 में मंगल ग्रह पर अपने तय मिशन को पूरा करने योजना है. यह राकेट 25 टन तक के भार ले जाने में सक्षम है.