फीफा क्लब विश्व कप 2019 फुटबॉल का खिताब लिवरपूल ने जीता

यूरोप की फुटबॉल क्लब ‘लिवरपूल’ ने फीफा क्लब वर्ल्ड (FIFA Club World Cup) 2019 कप का खिताब जीत लिया है. कतर में खेले गये इस मैच में लिवरपूल ने ब्राजील के क्लब फ्लेमेंगो को 1 गोल से हरा कर यह कामयाबी हासिल की.

पहले और दूसरे हाफ में किसी भी टीम की तरफ से गोल नहीं किये जाने के कारण मुकाबले का फैसला इंजुरी टाइम में हुआ जब लिवरपूल के खिलाड़ी रोबर्टो फिरमिनो ने गोल कर अपनी टीम को खिताबी जीत दिलाई.

इस जीत के साथ ही लिवरपूल इस खिताब को जीतने वाली दूसरी इंग्लिश टीम बन गई है इससे पहले 2008 में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने यह सफलता प्राप्त की थी.

फीफा क्लब विश्व कप: एक दृष्टि

  • ‘फीफा क्लब विश्व’ कप फेडरेशन इंटरनेशनेल डी फुटबॉल एसोसिएशन (फीफा) के सदस्यों के वरिष्ठ पुरुषों की क्लब टीमों द्वारा खेला जाने वाला एक वार्षिक अन्तर्राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता है.
  • यह एक अन्तरमहाद्वीपीय (इंटरकांटिनेंटल) फुटबॉल प्रतियोगिता है, जिसमें एशिया, यूरोप, दक्षिण अमेरिका, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, ओशिनिया और मेजबान देश की राष्ट्रीय चैंपियन से महाद्वीपीय क्लब चैंपियन के बीच प्रतियोगिता होता है.