विश्व की 100 सबसे पावरफुल महिला की फोर्ब्स की सूची जारी: निर्मला सीतारमण 34वें पायदान पर

प्रतिष्ठित पत्रिका फोर्ब्स हाल ही में विश्व की 100 सबसे पावरफुल महिला की सूची (Forbes 100 most powerful women of 2019) जारी की है. इस सूची में भारत के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को 34वें पायदान पर स्थान दिया गया है. इस सूची में शामिल अन्य भारतीय में HCL कॉर्पोरेशन की सीईओ रोशनी नडार मल्होत्रा 54वें पायदान पर, बायोकॉन की फाउंडर किरण मजूमदार शॉ 65वें पायदान पर हैं.

निर्मला सीतारमण देश के पहली महिला वित्त और रक्षा मंत्री

निर्मला सीतारमण देश के पहली महिला वित्त मंत्री हैं. हालांकि इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री रहते हुए अपने पास कुछ समय के लिए वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी अपने पास रखी थी. इससे पहले वह देश की पहली महिला रक्षा मंत्री भी रह चुकी हैं.

एंगेला मर्केल पहले पायदान पर

जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल इस सूची में पहले पायदान पर हैं. वह पिछले 9 सालों से इस स्थान पर बनी हुई हैं. दूसरे पायदान पर यूरोपियन सेंट्रल बैंक की प्रेसिडेंट क्रिस्टिन लेगार्ड हैं. अमेरिकी सांसद और स्पीकर नैंसी पलोसी इस सूची में तीसरे पायदान पर हैं.

इनके अलावा इस सूची में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीन इस सूची में 29वें पायदान पर हैं. मिलिंडा गेट्स छठे पायदान पर, आईबीएम की सीईओ गिनी रोमेटी नौवें पायदान पर, न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा एंड्रेन 38वें पायदान पर, डॉनल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप 42 वें पायदान पर, सिंगर रिहाना 61वें पायदान पर, बियोंस 66वें पायदान पर, टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स 81वें पायदान पर और क्लाइमेट ऐक्टिविस्ट ग्रेट थनबर्ग 100वें पायदान पर हैं.