भारत में वन की स्थिति रिपोर्ट-2019 जारी, वनों के क्षेत्रफल में पांच हजार वर्ग किलोमीटर की वृद्धि

पर्यावरण और वन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने 30 दिसम्बर को ‘भारत में वन क्षेत्र की स्थिति रिपोर्ट 2019’ (India State of Forest Report) जारी किया. यह रिपोर्ट भारतीय वन सर्वेक्षण (Forest Survey of India) द्वारा तैयार की गयी है.

भारत में वन क्षेत्र की स्थिति रिपोर्ट 2019: मुख्य तथ्य

  • इस सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले दो वर्ष में देश के हरित क्षेत्र में 5,188 वर्ग किमी की बढ़ोतरी हुई है जिसमें वन क्षेत्र और वन से इतर वृक्षों से आच्छादित हरित क्षेत्र भी शामिल है.
  • देश में कुल वन और वृक्षावरण 80.73 मिलियन हेक्टेयर हो गया है. यह देश के कुल क्षेत्रफल का 24.56 प्रतिशत है.
  • हरित क्षेत्र में बढ़ोतरी वाले दुनिया के अग्रणी देशों में भारत शामिल है और इसमें सरकार की पर्यावरण हितैषी विकास नीतियों का प्रमुख योगदान है.
  • बांस का हरित क्षेत्र 2.06 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 3229 वर्ग किमी हो गया है. देश में मैनग्रोव क्षेत्र 54 वर्ग किलोमीटर बढ़ गया. यह पिछले आकलन की तुलना में 1.1 प्रतिशत अधिक है.
  • 2017 में आकलन की तुलना में देश का कार्बन स्‍टॉक 42 करोड़ 60 लाख टन बढ़ गया है.
  • इस रिपोर्ट से भरोसा होता है कि भारत पैरिस समझौते का लक्ष्‍य हासिल करने के लिए सही दिशा में बढ़ रहा है.
  • वर्तमान आकलन से पूर्वोत्‍तर भारत में वनों का दायरा 765 वर्ग किलोमीटर घटने का पता चला है. यह पिछले आकलन की तुलना में 0.45 प्रतिशत कम है. असम और त्रिपुरा को छोड़कर पूर्वोत्‍तर के सभी राज्‍यों में वनक्षेत्र घटा है.

भारतीय वन सर्वेक्षण

भारतीय वन सर्वेक्षण (Forest Survey of India) दो साल के अंतराल पर ISFR रिपोर्ट प्रकाशित करता है. पहला रिपोर्ट 1987 में जारी किया गया था. तब से अब तक 16 आकलन पूरे हो चुके हैं. इस बार के आकलन में सबसे खास बात ये रही कि पहली बार ऑर्थो-रेक्टिफाइड सैटेलाइट आंकड़ों का उपयोग वनावरण मैपिंग के लिए किया गया है.