जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक रिपोर्ट में भारत पहली बार शीर्ष 10 में शामिल

भारत वर्ष 2019 के जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक की दृष्टि से पहली बार शीर्ष 10 में शामिल हुआ है. जर्मनवाच, न्यूक्लाइमेट इंस्टीट्यूट और क्लाइमेट एक्शन नेटवर्क ने वर्ष 2019 के लिए सूचकांक रिपोर्ट जारी किये.

रिपोर्ट के आंकड़ों के अनुसार भारत में प्रति व्यक्ति उत्सर्जन और ऊर्जा उपयोग का वर्तमान स्तर, उच्च श्रेणी के देशों में 9वें स्थान पर है. यह उत्सर्जन के तुलनात्मक रूप से निचले स्तर को दर्शाता है. ये आंकडे स्पेन की राजधानी मैड्रिड में कॉन्फ्रैंस ऑफ पार्टीज कॉप-25 जलवायु शिखर सम्मेलन के दौरान जारी किए गए.

रैंकिंग में पहला तीन स्थान खाली रखा गया
रिपोर्ट में कहा गया है कि कोई भी देश पेरिस जलवायु लक्ष्यों के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर रहा है और रैंकिंग में पहले तीन स्थान खाली हैं. स्वीडन और डेनमार्क चौथे और पांचवें स्‍थान पर हैं. दुनिया के सबसे बड़े उत्‍सर्जक चीन ने सूचकांक में अपनी रैंकिंग में मामूली सुधार कर 30वें स्थान पर है.