IOA ने बर्मिंघम राष्‍ट्रमंडल खेलों से बहिष्‍कार का आह्वान वापस लिया

भारतीय ओलिम्पिक संघ (IOA) की वार्षिक आम बैठक 30 दिसम्बर को नई दिल्‍ली में हुई. बैठक में IOA ने 2022 के बर्मिंघम राष्‍ट्रमंडल खेलों से निशानेबाजी प्रतियोगिता हटाये जाने के मुद्दे पर इन खेलों के बहिष्‍कार का आह्वान वापस ले लिया. बर्मिंघम खेलों से निशानेबाजी स्पर्धा के हटाए जाने के बाद भारत के इन खेलो के बहिष्कार की मांग उठ रही थी.

इस बैठक में भारत ने घोषणा की है वह 2026 या 2030 के राष्‍ट्रमंडल खेलों को भारत में आयोजित करने का प्रयास करेगा. IOA अब राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी की जरूरी स्वीकृति लेने के लिए सरकार से संपर्क करेगा. भारत ने 2010 में इन खेलों की मेजबानी की थी.

IOA ने भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (NRAI) के बर्मिंघम खेलों से पहले अलग से राष्ट्रमंडल निशानेबाजी चैंपियनशिप की मेजबानी के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दे दी. उम्मीद है कि इससे 2022 खेलों से निशानेबाजी को हटाए जाने की भरपाई हो सकेगी. IOA, NRAI के प्रस्ताव को स्वीकृति के लिए राष्ट्रमंडल खेल महासंघ (CGF) के पास भेजेगा.