इराक के प्रधानमंत्री आदिल अब्दुल मेहदी ने अपने पद से इस्तीफा दिया

इराक में प्रधानमंत्री आदिल अब्दुल मेहदी ने 1 दिसम्बर को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. मंत्रिमंडल की आपात बैठक के बाद प्रधानमंत्री मेहदी, उनके चीफ-ऑफ-स्टाफ तथा प्रमुख अधिकारियों ने औपचारिक रूप से इस्तीफा दे दिया. शुक्रवार को इराक के शीर्ष शिया नेता ने सरकार से समर्थन वापिस लेने की घोषणा की थी.

देश में चल रहे सरकार विरोधी प्रदर्शन के कारण उन्होंने अपने इस्तीफे की घोषणा की है. इराक के लोग खस्ताहाल अनिवार्य सेवाओं, नौकरियों के अभाव और भ्रष्टाचार के खिलाफ अक्टूबर की शुरुआत से प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई हिंसक झड़पों में सेकडों लोगों की मौत हो चुकी है.