लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे भारत के अगले सेना प्रमुख होंगे, बिपिन रावत की जगह लेंगे

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे भारतीय थल सेना के नए प्रमुख होंगे. वे मौजूदा आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल 31 दिसंबर को खत्म हो रहा है.

लेफ्टिनेंट जनरल नरवाणे मौजूदा आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत के बाद सबसे सीनियर अधिकारियों में से एक थे. सितंबर 2019 में उन्होंने वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ की जिम्मेदारी संभाली थी.

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे ऑपरेशन पवन के दौरान श्रीलंका में भारतीय शांति रक्षक बल का हिस्सा थे. उन्हें जम्मू-कश्मीर में अपनी बटालियन के कुशल नेतृत्व के लिए ‘विशिष्ट सेना पदक’ से सम्मानित किया गया है. उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उन्हें ‘विशिष्ट सेवा पदक’, ‘अति विशिष्ट सेवा पदक’ और ‘परम विशिष्ट सेवा पदक’ से भी अलंकृत किया जा चुका है.