जमैका की टोनी सिंह ‘मिस वर्ल्ड 2019’ बनीं, भारत की सुमन राव तीसरे स्थान पर

जमैका की टोनी एन सिंह ने ‘मिस वर्ल्ड 2019’ का खिताब जीता है. इस प्रतियोगिता का उप-विजेता फ्रांस की ओपेली मेजिनो को चुना गया. मिस वर्ल्ड 2019 चुने जाने के बाद टोनी एन सिंह को 2018 की मिस वर्ल्ड वनेसा पोंस ने मिस वर्ल्ड का ताज सजाया.

यह मिस वर्ल्ड 2019 प्रतियोगिता का यह 69वां संस्करण था. जिसका आयोजन लंदन में किया गया था. इस प्रतियोगिता में 120 देशों की सुंदरियों ने हिस्सा लिया था.

भारत की सुमन राव तीसरे स्थान पर रहीं
इस प्रतियोगिया में भारत की ओर से सुमन राव ने प्रतिनिधित्व किया था. वह इस प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रहीं. सुमन मिस वर्ल्ड एशिया भी हैं और जून में सुमन को मिस इंडिया के लिए चुना गया था.

मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत

  • रीता फारिया मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं. उन्हें 1966 में यह खिताब दिया गया था.
  • 1994 में ऐश्वर्या राय मिस वर्ल्ड की दूसरी भारतीय विजेता बनी थी. इसके बाद डायना हेडन (1997 में), युक्ता मुखी (1999 में), प्रियंका चोपड़ा (2000 में) और मानुषी छिल्लर (2017 में) मिस वर्ल्ड की विजेता बनी थीं.